riyan with ananya and sara ali sportstiger

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज रियान पराग एक बार फिर सूर्खियों में है। रियान पराग इस बार यूट्यूबर मैक्सटर्न से सोशल मीडिया पर हुई तीखी बहस के चलते सूर्खियों में है। दरअसल यूट्यूबर मैक्सटर्न ने सारा अली खान और अनन्या पांडे के एक वायरल वीडियो में रियान पराग को टैग किया था। इसके बाद दोनों के बीच इंस्टा पर कहासुनी हो गई। 

सारा और अनन्या के वीडियो को लेकर यूट्यूबर से भिड़े पराग 

दरअसल कुछ दिनों पहले रियान पराग की यूट्यूब सर्च हिस्ट्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। जिसमें रियान पराग ने बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान और अनन्या पांडे हॉट वीडियो  सर्च कर रखा था। यह वाक्या रियान पराग के एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान सामने आया था। पराग की इस सर्च हिस्ट्री को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा मचा। फैंस पराग को जमकर ट्रोल करते नजर आए। इस वाक्ये को कुछ दिन ही बीते थे कि रियान पराग यूट्यूबर मैक्सटर्न से भिड़ गए। 

दरअसल मैक्सटर्न ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी में डांस करती सारा अली खान और अनन्या पांडे के एक वीडियो मीम में रियान पराग को टैग करते हुए लिखा देख भाई इसको। यह बात रियान पराग को पसंद नहीं आई । इसी बात को लेकर रियान,  मैक्सटर्न को इंस्टाग्राम पर मैसेज करते हुए भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर रियान परगा ने यूट्यूबर को इंस्टा पर ब्लॉक कर दिया। 

वहीं रियान पराग की बात करें तो रियान फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है। हालांकि पांच मैचों की टी20 सीरीज में डेब्यू करने वाले रियान पराग महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद दूसरे मैच में अभिषेक शर्मा की शानदार शतकीय पारी के चलते रियान को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। इसके बाद तीसरे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल से लेकर संजू सैमसन और शिवम दुबे की वापसी के चलते रियान को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।