
Picture Credit: X
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। जो 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ दुबई में ही खेला जाएगा। इस जीत के साथ रोहित शर्मा के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह लगातार चार बड़े और अलग-2 आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचने वाले क्रिकेट जगत के पहले कप्तान बन गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने के साथ रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुई बड़ी उपलब्धि
4 मार्च को जारी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 264 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। जवाब में भारत ने विराट कोहली की 98 गेंदों में 84 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर महज 48.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई।
इस जीत के साथ रोहित शर्मा दुनिया के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिसने आईसीसी के चारों बड़े टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाई है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के अलावा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के साथ-साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी-20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। हालांकि इनमें से भारत साउथ अफ्रीका को हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में कामयाब रहा। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत का अजेय रथ जारी है। भारत ने तीनों ग्रुप स्टेज मुकाबले जीतने के साथ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।