steve smith retires from odi cricket following australia exit from icc men s champions trophy 2025

Picture Credit: X

Steve Smith ODI Retirement: 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत को हाथों मिली 4 विकेट से करारी शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाल रहे स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय करने में सफल रही। ऐसे में अब वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट के साथ स्टीम स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे। 

भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने लिया संन्यास 

भारत के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 73 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। हालांकिस्मिथ की बेहतरीन पारी के ऑस्ट्रेलिया टीम के काम नहीं आ सकी, उन्हें इस अहम मुकाबले में भारत के हाथों 4 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद स्मिथ ने वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। 

 

इस फैसले पर बात करते हुए स्मिथ ने कहा "यह एक शानदार यात्रा रही है और मैंने इसके हर पल का आनंद लिया है। बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें रही हैं। दो वर्ल्ड कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी। साथ ही कई शानदार साथियों ने इस यात्रा को साझा किया। अब लोगों के लिए 2027 के वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है। इसलिए ऐसा लगता है कि यह सही समय है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं वास्तव में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।"

ये भी पढ़े: Ind vs Aus, 1st Semi-Final: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बनाई जगह, कोहली रहे जीत के हीरो

स्टीन स्मिथ की वनडे करियर की बात करें तो इन्होंने 170 मुकाबलों में 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतकीय पारियां शामिल है। वहीं इस दौरान 164 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।