rohit sharma 2

भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान और स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कुछ महीनों पहले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि तब पूर्व भारतीय कप्तान ने इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा था। मगर तीन महीनों के लंबे समय के बाद अब रोहित शर्मा ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर चुप्पी तोड़ी है। 

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी  

भारत के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में आयोजित हुए CEAT इवेंट में अपने टेस्ट करियर को लेकर कुछ यादें शेयर की। इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा "यह कुछ ऐसा है जिसके लिए आपको तैयारी करनी पड़ती है, क्योंकि खेल में लंबे समय तक टिकना पड़ता है। विशेष रूप से टेस्ट फॉर्मेट में, आपको पांच दिन तक खेलना होता है। मानसिक रूप से यह बहुत चुनौतीपूर्ण और थकाने वाला होता है। लेकिन सभी क्रिकेटर फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए इस मानसिकता के लिए तैयार होते हैं।"

इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत को लेकर कहा "जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, एज ग्रुप क्रिकेट और सीनियर खिलाड़ियों और कोच से मिलने के बाद आप समझते हैं कि तैयारी कितनी जरुरी है। आप छोटे होते हैं तब आपको इसकी अहमियत समझ नहीं आती लेकिन जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं तो आपको अनुशासन सिखाता है।" 

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कहा कि "लंबे फॉर्मेट में खेलते समय बहुत मेहनत करनी पड़ती है। प्रदर्शन के उच्च स्तर पर बने रहने के लिए मानसिक रूप से हमेशा ताजगी जरूरी है। अधिकांश काम मैदान के बाहर तैयारी में ही शुरू होता है। मैं भी हमेशा अपने समय का बड़ा हिस्सा तैयारी पर ही देता रहा। मैच शुरू होने के बाद, आपको केवल प्रतिक्रिया करनी होती है, चाहे दबाव की स्थिति हो या मैदान पर सही निर्णय लेना हो।"

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में खेले गए 67 टेस्ट मुकाबलों में 4301 रन बनाए हैं।