rohit 2

7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 13 मई को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। मुलाकात के बाद फडणवीस ने इस मुलाकात की तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर की और रोहित शर्मा को शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई दी। साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने रोहित शर्मा को जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी। 

रोहित शर्मा ने की महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात 

पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने आगामी इंग्लैंड सीरीज से पहले सभी को चौंकाते हुए 7 मई को एक इंस्टा पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। साथ ही बताया कि वह वनडे टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। इस बीच संन्यास के बाद रोहित शर्मा ने 13 मई मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास पर मुलाकात की। 

इस मुलाकात के बारे में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर देवेंद्र फडणवीस ने लिखा कि "मेरे आधिकारिक निवास वर्षा में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का स्वागत करना, उनसे मिलना और उनसे बातचीत करना बहुत अच्छा लगा। मैंने टेस्ट क्रिकेट से उनके संन्यास और उनकी यात्रा के अगले अध्याय में निरंतर सफलता के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं!"

ऐसा रहा रोहित शर्मा का टेस्ट करियर 

भारत के लिए 2023 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने अपने करियर में 67 टेस्ट मुकाबले खेले और उनमें 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतकीय पारियां आई। हालांकि अपने शुरुआती करियर में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा को विराट कोहली की कप्तानी में 2019 में कोच रवि शास्त्री ने बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल किया। तब से रोहित शर्मा टेस्ट करियर में शानदार प्रदर्शन करते नजर आए।