
पिछले कुछ समय से भारतीय स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा अपनी वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट को लेकर खबरों को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि रिटायरमेंट की खबरों के बीच रोहित शर्मा की एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें वह पूर्व भारतीय असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
रोहित शर्मा ने अभिषेक नायर से की मुलाकात
आखिरी बार 1 जून को आईपीएल में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने वाले रोहित शर्मा इस समय अपने वनडे रिटायरमेंट की खबरों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हालांकि आईपीएल 2025 के फौरन बाद टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा ने हाल ही में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ एक तस्वीर शेयर की है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में रोहित शर्मा पूर्व सहायक कोच के साथ जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में वनडे से रिटायरमेंट की खबरों के बीच इस तस्वीर का बाहर आना इस बात का संकेत दे रही है कि वह फिटनेस पर काम करना शुरु कर चुके हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वह भारतीय टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं। हालांकि इस बीच कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया टूर के बाद उनकी विदाई पक्की है।
ये भी पढ़े: रोहित शर्मा नहीं यह स्टार खिलाड़ी होगा भारत का नया वनडे कप्तान, अगली सीरीज में मिलेगी जिम्मेदारी
भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई वाली टीम मैनेजमेंट और चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर मिलकर भविष्य की योजनाओं पर काम कर रहे हैं। जिसके मुताबिक भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2027 में रोहित और कोहली की जोड़ी के बिना ही उतरीने की मंशा बना रही है। हालांकि फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली की अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में वापसी तय है।