
टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट के लिए मौजूद नजर आए थे। ऐसे में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मुंबई वापसी के दौरान रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने मजाकियां अंदाज से सुर्खियां बटोरी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वह पैपराजी से मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
मुंंबई एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा ने लिए पैपराजी के मजे
इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अब बस वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। ऐसे में अक्टूबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा हाल ही में भारतीय टीम के साथ बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देते नजर आए। ऐसे में फिटनेस टेस्ट पास कर मुंबई लौटे रोहित शर्मा को जैसे ही एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स ने देखा वह उनके घेरते नजर आए।
इस दौरान रोहित ने हंसते हुए उनसे पूछा, “आप लोग भाई हो?” इस पर पैपराजी ने जवाब दिया, “हम पैपराजी हैं।” रोहित ने तुरंत मुस्कुराकर कहा, “अच्छा पैपराजी, आप लोग बहुत बड़े लोग हो भाई, कोई छू भी नहीं सकता।” उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद लोग भी हंस पड़े। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है और फैंस रोहित के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों लिया चौंकाने वाला फैसला
यहां देखिए वायरल वीडियो:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे मैदान पर वापसी
गौरतलब है कि टी-20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करते नजर आएंगे। बता दें कि रोहित शर्मा आखिरी बार पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय जर्सी पहने नजर आएं थे। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था।