
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में दो बार की चैंपियंस सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच खेले गए SA20 2025 फाइनल में कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी के दम पर राशिद खान की अगुवाई वाली एमआई केपटाउन ने डिफेंडिंग चैंपियन को 76 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया। वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप लगातार तीसरा खिताब जीतकर SA20 बनने की हैट्रिक लगाने से चूक गई।
रबाडा की घातक गेंदबाजी के दम पर एमआई केपटाउन ने जीता SA20 खिताब
जोहान्सबर्ग में खेले गए इस अहम मुकाबले में एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एमआई ने धमाकेदार सलामी बल्लेबाज रियान रिकलटन की 15 गेंदों पर 33 रनों की ताबड़ातोड़ पारी और मध्यक्रम बल्लेबाज कॉनर एस्टरहुइज़न और डेवाल्ड ब्रेविस की क्रमश: 39 और 38 रनों की विस्पोटक पारियों के दम पर निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से मार्को यानसन समेंत रिचर्ड ग्लीसन और लियाम डॉसन ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिफेंडिंग चैंपियन की शुरुआत निराशाजनक रही। राशिद खान ने कमाल की कप्तानी करते हुए गेंदबाजी की शुरुआत रबाडा और बोल्ट की जोड़ी से कराई। इस दौरान रबाडा ने डिफेंडिंग चैंपियन के ओपनर डेविड बेडिंघम को महज 5 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजकर टीम को पहली सफलता दिलाई। वहीं दूसरे छोर पर गेंदबाजी करा रहे ट्रेंट बोल्ट ने जॉर्डन हरमन को 1 रन के निजी स्कोर पर विकेटकीपर रिकलटन के हाथों कैच करा ईस्टर्न केप को दोहरा झटका दिया।
ऐसे में महज 8 रनों के स्कोर पर दो बड़े झटके लगने के बाद सनराइजर्स ईस्टर्न केप की लड़खड़ाती पारी को टोनी डे जॉर्जी और टॉम एबेल ने क्रमश: 26 और 30 रनों की पारी खेलकर संभालने की कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश रबाडा की घातक गेंदबाजी के सामने नाकाम रही। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ईस्टर्न केप की पारी महज 18.4 ओवर में 105 रन को मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। जिसके चलते उन्हें 79 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं इस जीत के साथ एमआई केपटाउन ने पहली बार SA20 का खिताब अपने नाम किया।