saina nehwal announces separation with parupalli kashyap after 7 years of marriage

Picture Credit: X

भारतीय स्टार बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने सात साल के लंबे समय के बाद अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अगल होने का फैसला कर लिया है। साइन ने यह घोषणा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से फैन के साथ करते हुए अलग होनी की वजह का खुलासा किया। दोनों की मुलाकात हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। 

साइना नेहवाल ने किया पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का ऐलान 

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने 7 साल की शादी-शुदी जिंदगी के बाद अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला कर लिया है। साइना ने इस बात की जानकारी रविवार को देर रात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की। 

साइना नेहवाल ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा "कभी-कभी जिंदगी हमें अलग राहों पर ले जाती है। काफी सोच-विचार और बातचीत के बाद, मैंने और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला लिया है। मैं बीते पलों के लिए आभारी हूं और आगे के सफर के लिए शुभकामनाएं देती हूं। कृपया इस समय हमारी निजता का सम्मान करें और समझने के लिए धन्यवाद।" 

ये भी पढ़े: 'हाइट का तो सवाल ही नहीं...' DRS के लिए शुभमन गिल के सामने अड़े सिराज, देखिए मजेदार वीडियो

गौरतलब है कि साइना नेहवाल की पुरुष बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप से 7 साल पहले 15 दिसंबर 2018 को शादी हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद एकेडमी में साथ में ट्रेनिंग के दौरान हुई। उसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ समय बिताने लगे और लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद 2018 में हैदराबाद में ही शादी की। 

साइना नेहवाल का बैटमिंटन करियर 

हिसार से ताल्लुक रखने वाली साइना नेहवाल ने सबसे पहले 2008 में वर्ल्ड लेवल पर बैडमिंटन में जगह बनाकर भारत को नाम रोशन किया। इसी साल साइना नेहवाल ने लंदन में आयोजित ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीतकर सुर्खियां बंटोरी। साथ ही 2015 में वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर इतिहास चरत दिया। वह यह कारनामा करने वाली पहली भारतीय महिला शटर खिलाड़ी बनी।