scott boland becomes first bowler to pick hat trick in day night test watch video

Picture Credit: X

किंग्स्टन के सबीना पार्क में मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया। खेले गए इस पिंक बॉल टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया है। बोलैंड डे नाइट टेस्ट मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। उनकी इस घातक गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 27 रनों पर ढेर हो गई। 

स्कॉट बोलैंड ने डे नाइट मैच में चटकाई हैट्रिक 

मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 27 रनों पर ढेर हो गई। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए कैरेबियन टीम को घूटने ठेकने में मजबूर कर दिया। मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाजी कराते हुए 15 गेंदों पर पांच कैरेबियन बल्लेबाजों के पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को बड़ा झटका दिया। 

स्टार्क ने कैरेबियन पारी के पहले ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में दो ओर विकेट चटकाकर कैरेबियन टीम की कमर तोड़ दी। इसके बाद गेंदबाजी कराने आए स्कॉट बोलैंड ने लगातार तीन गेंदों पर जस्टिन ग्रीव्स, शमर जोसेफ और जोमेल वारिकन को पवेलियन भेजकर डे नाइट टेस्ट मुकाबले में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। साथ टेस्ट फॉर्मेट में पीटर सिडल के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज बने। 

सिडल ने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए टेस्ट मुकाबले में लगातार गेंदों पर तीन इंग्लिश बल्लेबाजों के पवेलियन भेजकर यह कारनामा किया था। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज कर ली है। 

मैच की बात करें तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 225 रन बनाए। जिसके जवाब में मेजबान टीम महज 143 रन ही बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 121 रन बनाकर मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कैरेबियन टीम दूसरी पारी में महज 27 रनों पर ढेर हो गई।