
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकीब अल हसन ने इतिहास रच दिया है। वह कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL 2025 में शानदार गेंदबाजी कराते हुए टी-20 क्रिकेट इतिहास में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले शाकिब अल हसन बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड
कैरेबियन प्रीमियर लीग का 11वां मुकाबला एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया था। खेले गए इस मुकाबले में एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटाकाए।
बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने अपने दो ओवरों के स्पेल में 11 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने अपने दो ओवरों में पाकिस्तानी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मोहम्मद रिज़वान, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर काइल मेयर्स और नवियन बिदाईसी को पेवलियन भेजा। इसके साथ ही शाकिब अल हसन 500 से ज्यादा टी-20 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जो इस मुकाम तक पहुँच पाए हैं। उनसे पहले केवल राशिद खान, ड्वेन ब्रावो , सुनील नरेन और इमरान ताहिर ही इस मुकाम तक पहुँच पाए थे।
मैच की बात करें तो सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स से मिले 134 रनों के लक्ष्य को इमाद वसीम की कप्तानी वाली एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स ने 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
टी-20 इतिहास में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
खिलाड़ी मैच विकेट
राशिद खान 487 660
ड्वेन ब्रावो 582 631
सुनील नारायण 557 590
इमरान ताहिर 436 554
शाकिब अल हसन 457 502