shardul thakur

credit: X

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले के बीच अनुभवी भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्ट जोन ने इन दोनों दिग्गजों को आगामी घरेलू सीजन के लिए टीम बाहर कर दिया है। वहीं शार्दुल ठाकुर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।  

पुजारा और रहाणे वेस्ट जोन की दिलीप ट्रॉफी टीम से बाहर 

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को आगामी घरेलू सीजन से पहले बड़ा झटका लगा है। दिलीप ट्रॉफी 2025-26 से पहले वेस्ट जोन ने दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर दिया है। इसके साथ ही दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के भारतीय टीम में वापसी को बड़ा झटका लगा है। वेस्ट जोन ने दलीफ ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है वह 28 अगस्त से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में तैयारी करती नजर आएगी। 

मुंबई के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव अभय हडप द्वारा बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता में वेस्ट जोन चयन समिति ने शुक्रवार को मुंबई क्रिकेट संघ के बीकेसी परिसर में दलीप ट्रॉफी के लिए पश्चिम क्षेत्र की टीम चुनने के लिए बैठक की और भारत और मुंबई के टेस्ट ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम का कप्तान नियुक्त किया। यह टूर्नामेंट, जो फिर से क्षेत्रीय आधार पर खेला जाएगा, 2025-26 के घरेलू सत्र की शुरुआत करेगा।

ये भी पढ़े: ओवल टेस्ट के बीच इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, खरतनाक खिलाड़ी हुआ मैच से बाहर

गौरतलब है कि वेस्ट जोन के पूर्व चैंपियन होने के नाते टूर्नामेंट में सीधे सेमीफाइनल में जगह दी गई है। जिसका आयोजन 4 से 7 सिंतबर के बीच खेला जाएगा। वहीं 11 सितंबर को फाइनल होगा। वेस्टइंडीज ने जहां 2023 में भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। वहीं पुजारा ने भी जून 2023 में आखिरी बार भारतीय जर्सी में नजर आए  थे।