shreyas iyer 9

Credit: BCCI

एशिया कप टीम में नहीं चुने गए भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आगामी दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी करने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद जोनल चयनकर्ताओं ने मुंबई और भारत के उनके साथी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को नेतृत्व की भूमिका सौंपी। हालांकि अय्यर ने खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध कराया।

श्रेयस अय्यर ने ठुकराई वेस्ट जोन की कप्तानी

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबकि आगामी दलीप ट्रॉपी के लिए वेस्ट जोन की चयन समिति के अध्यक्ष संजय पाटिल, जो मुंबई के मुख्य चयनकर्ता भी हैं ने आगामी दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने का प्रस्ताव रखा। हालांकि अय्यर के इस प्रस्ताव को ठुकराने के बाद उन्होंने ठाकुर से टीम का नेतृत्व करने के लिए संपर्क किया, जिसे ठाकुर ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया।

माना जा रहा है कि अय्यर एशिया कप टीम में नहीं चुने जाने के चलते इसका विरोध कर रहे थे और उन्होंने अपने निजी कोच प्रवीण आमरे के साथ मुंबई क्रिकेट संघ के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में इनडोर स्टेडियम में वाइट बॉल से प्रैक्टिस शुरू कर दी है। 

जहां यूएई में 9 सितंबर से एशिया कप शुरू होने वाला है, और वेस्ट जोन सीधे दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में 4-7 सितंबर को बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेलने वाला है। ऐसे में अगर अय्यर को एशिया कप के लिए चुना जाता तो उन्हें दलीप ट्रॉफी से बाहर किया जाता। 

गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा 1 अगस्त को की गई थी। जिसमें मुंबई के नए अंडर-19 मुख्य कोच किरण पोवार वेस्ट जोन की टीम के मुख्य कोच के रूप में नजर आएंगे। साथ ही 28 अगस्त को बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शुरु होने जा रही दलीप ट्रॉफी, जो 2025-26 का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।