shreyas iyer 7

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम  मिल गया है। आईसीसी ने भारत के इस युवा खिलाड़ी को मार्च महीने का सर्वश्रेष्ठ मेन क्रिकेटर चुनते हुए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड दिया है। अय्यर ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। उस टूर्नामेंट में अय्यर ने 243 रन बनाए थे। 

श्रेयस अय्यर ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड 

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 5 मैचों में 48.60 की शानदार औसत से 243 रन बनाकर टूर्नामेंट में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। इस दौरान उन्होंने दो अहम अर्धशतकीय पारियां खेली थी। ऐसे में  इस शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी ने अय्यर को कीवी सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और कीवी खिलाड़ी जैकब डफी के साथ आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नोमिनेट किया था। मंगलवार यानी आज इस अवॉर्ड के विजेता का ऐलान आईसीसी ने कर दिया है। ऐसे में भारत के विस्फोटक बल्लेबाज अय्यर को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने योगदान कि लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड का विजेता घोषित किया गया है। 

यह खास अवार्ड जीतने के बाद श्रेयस अय्यर ने आईसीसी से बात करते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "मैं मार्च के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेट किए जाने पर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान अविश्वसनीय रूप से विशेष है, विशेष रूप से एक महीने में जब हमने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती-एक ऐसा क्षण जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा।"

उन्होंने आगे कहा, "इतने बड़े मंच पर भारत की सफलता में योगदान करने में सक्षम होना हर क्रिकेटर का सपना होता है।मैं अपने साथियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का उनके अटूट समर्थन और विश्वास के लिए आभारी हूं। फैंस को भी दिल से धन्यवाद-आपकी ऊर्जा और प्रोत्साहन हमें हर कदम पर आगे बढ़ाते हैं।" गौरतलब है कि अभी अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की अगुवाई कर रहे हैं। जहां उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक खेले गए पांच में से तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है।