shubman gill

Credits: X

भारतीय टीम के मौजूदा उपकप्तान और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि BCCI  आगामी टेस्ट मुकाबलों के लिए  गिल का वर्कलोड मैनेज करने की सोच रही है। 

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होंगे गिल 

भारत को अगले कुछ महीनों में 10 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। उन्हीं को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने की योजना बना रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि इस आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में मौजूद कई खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। जिसमें शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे नाम शामिल है। 

गौरतलब है कि फिहलाह दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा है। जिसका पहला मुकाबला चेन्नई में 19 सितंबर से वहीं दूसरा मुकाबला कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज के बाद भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने शुभमन गिल, ऋषभ पंत समेत जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है। 

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ क्रमश: 7, 10 और 13 अक्टूबर को तीनों टी20 टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं इसके फौरन बाद 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। 

ईशान किशन की हो सकती हैं वापसी 

अगर आगामी टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल समेत ऋषभ पंत को आराम दिया जाता है तो कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। ईशान किशन फिलहाल दलीप ट्रॉफी में खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट की अनदेखी करने के चलते ईशान किशन को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था।