shubhman gill rohit sharma

भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है जहां मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में जारी है। इस दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे शुभमन गिल ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया है। इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी वनडे सीरीज में शुभमन गिल बतौर वनडे कप्तान रोहित शर्मा की जगह लेने की मजबूत दावेदार बन चूके हैं। 

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल होंगे नए वनडे कप्तान 

इंग्लैंड दौरे पर जारी टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से एक के बाद एक बेहतरीन पारी खेलने वाले युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई आगामी वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को बतौर कप्तान आजमाना चाहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई शुभमन गिल को वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भारत का कप्तान के रूप में देख रही है।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इस दौरान रोहित शर्मा कब तक भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखेंगे या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में खेले जाने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल ही भारतीय वनडे टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। 

ये भी पढ़े: सारा तेंदुलकर को लेकर शुभमन गिल को चिढ़ाते नजर आए रवींद्र जडेजा, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप खेलने की जताई थी इच्छा 

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा ने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को खिताब जीताने के बाद आगामी वनडे वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम में खेलने की इच्छा जताई थी। हालांकि गिल के कप्तान बनाए जाने की खबरों के बाद रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता।