भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 110 रनों से जीत दर्ज करते हुए 2-0 से सीरीज अपने नाम की। इसके साथ ही श्रीलंका 27 सालों बाद भारत के खिलाफ सीरीज जीतने में कामयाब रही।
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर श्रीलंका ने जीती सीरीज
भारत और मेजबान श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे और अहम मुकाबले में श्रीलंकन कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने 96 रनों की और कुसाल मेंडिस ने 59 रनों की बेहतरीन पारियां खेलकर श्रीलंका को 248 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
भारत के लिए रियान पराग ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं सिराज, अक्षर, सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिले। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि रोहित शर्मा भारत की ओर से 35 रन बनाकर सर्वाधिक रन स्कोरर रहे। हालांकि नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए वॉशिंगटन सुंदर 30 रन बनाकर भारत को जीताने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
मेजबान श्रीलंका टीम की ओर से दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट चटकाकर भारत की बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। वेल्लालागे के अलावा तीक्षणा और जेफ्री के नाम 2-2 विकेट और फर्नांडो के नाम 1 विकेट रहा। इस जीत के साथ श्रीलंका ने 1997 के बाद पहली बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रच दिया है।