social media does not matter one bit gautam gambhir on kl rahul s selection for 2nd test vs new zealand

Credits: BCCI

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। ऐसे में केएल राहुल के लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग उठती नजर आ रही है। हालांकि इस पर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है। 

सोशल मीडिया पर नहीं बनती प्लेइंग इलेवन - गंभीर 

बेंगलुरु टेस्ट में मिली 8 विकेट की करारी शिकस्त के बाद भारतीय टीम पर आगामी पुणे टेस्ट में जीत दर्ज करते हुए सीरीज बराबर करने का भारी दबाव बना हुआ है।  भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह लेने पर खुलकर बात की।  बता दें कि के एल राहुल अपने करियर के कठिन दौर से गुजर रहे हैं और भारत के मध्य क्रम में उनकी जगह को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पहले टेस्ट में सरफराज खान के 150 रन के बाद और गिल के फिट होने के बाद राहुल की टीम में जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं। 

हालांकि भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर चल रही मुहीम के बावजूद राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहता है। बता दें कि 32 वर्षीय केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाया था। हालांकि बेंगलुरु टेस्ट में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में मौजूदगी पर सवाल उठाए जा रहे हैं। 

 दूसरे मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने मीडिया को संबोधित कहा कि मैनेजमेंट की राय मायने रखती है न सोशल मीडिया पर मौजूद फैंस की। उन्होंने कहा "सबसे पहले, सोशल मीडिया थोड़ा भी मायने नहीं रखता। आप सोशल मीडिया पर मौजूद क्रिकेट पंडितों की राय के कारण खिलाड़ियों का चयन नहीं करते हैं। टीम मैनजमेंट क्या सोचता है यह महत्वपूर्ण है।"

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मुझे लगता है कि वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, उसने कानपुर में एक अच्छी पारी खेली है, जाहिर तौर पर एक कठिन विकेट पर और वह टीम की प्लाइंग के मुताबिक खेला। वह जानता होगा कि वह बड़े रन बनाना चाहता है, उसके पास इतने बड़े रन बनाने की क्षमता है। यही कारण है कि उसे टीम प्रबंधन का समर्थन मिल रहा है।