aakash

Courtesy: BCCI/IPL/Google

राजस्थान रॉयल्स को 1 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के हाथों 100 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अब तक खेले गए 11 मुकाबलों में से राजस्थान को 3 मैचों में जीत मिली वहीं 8 मैचों में हार का सामना का सामना करना पड़ा है। इस बीच राजस्थान की इस हार के बाद आकाश चोपड़ा ने रिटेंशन और मेगा ऑक्शन में राजस्थान की रणनीति की आलोचना करते हुए बड़ा बयान दिया है। 

आकाश चोपड़ा ने की हेटमायर और जुरेल को रिटेन करने की आलोचना  

दरअसल मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 120 करोड़ के अपने पर्स में से 79 करोड़ में छह खिलाड़ियों को रिटेन किया। जिसमें कप्तान संजू सैमसन से लेकर यशस्वी जायसवाल, रियान परगा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और संदीप शर्मा शामिल थे। इसके साथ ही राजस्थान ने जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को जाने दिया। इस बीच मुंबई के खिलाफ हार के बाद इएसपीएनक्रिकइंफों के साथ बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने राजस्थान की रिटेंशन रणनीति की जमकर आलोचना करते हुए शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल पर ज्यादा पैंसें खर्च करने की आलोचना की। 

आकाश चोपड़ा ने कहा "आरआर ने जुरेल (14 करोड़) और हेटमायर (11 करोड़) को रिटेंशन करते हुए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च किए, जिससे उन्हें अच्छा बॉलिंग अटैक तैयार करने में दिक्कत हुई। उन्होंने जोफ्रा आर्चर , वानिंदु हसरंगा और महेश थीक्षाना को खरीदा , लेकिन तीनों का प्रदर्शन औसत से कम रहा। मुझे नहीं लगता है कि जुरेल को 14 करोड़ मिलने चाहिए। साथ ही हेटमायर को भी 11 करोड़ नहीं देने चाहिए थे। दोनों पर राजस्थान ने 25 करोड़ रुपये खर्च किए। इनको इन दोनों पर 16-17 करोड़ ही खर्च करने चाहिए थे। बाकि आठ करोड़ में दो भारतीय स्पिनरों पर खर्च करने चाहिए थे। " बता दें कि राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।