
Picture Credit: X
Angelo Mathews Test Retirement: श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अगले महीने गॉल में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला उनेक टेस्ट करियर का आखिर मैच होगा। मैथ्यूज ने एक भावुक बयान जारी करते हुए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की जानकरी एक्स पर फैंस को दी। हालांकि मैथ्यूज ने बताया है कि वह वाइट बॉल क्रिकेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
एंजेलो मैथ्यूज ने भावुक बयान जारी करते किया रिटायरमेंट का ऐलान
एंजेलो मैथ्यूज ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक भावुक मैसेज शेयर करते हुए लिखा कि "कृतज्ञ हृदय और अविस्मरणीय यादों के साथ। मेरे लिए खेल के सबसे प्रिय फॉर्मेट, अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का समय आ गया है! श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलने के पिछले 17 साल मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान और गौरव रहे हैं।
मैथ्यूज ने आगे लिखा "जब कोई नेशनल जर्सी पहनता है तो देशभक्ति और सेवा की भावना से मेल नहीं खा सकता। मैंने क्रिकेट को अपना सबकुछ दिया है और क्रिकेट ने मुझे बदले में सबकुछ दिया है और मुझे वह व्यक्ति बनाया है जो मैं आज हूं।" उन्होंने अपने करियर के दौरान उनका समर्थन करने और उनके और टीम के साथ खड़े रहने के लिए असंख्य फैंस का धन्यवाद किया।
"मेरा मानना है कि यह टेस्ट टीम एक प्रतिभाशाली टीम है जिसमें भविष्य और वर्तमान के कई महान खिलाड़ी खेल रहे हैं। अब ऐसा लगता है कि हमारे देश के लिए चमकने के लिए किसी युवा खिलाड़ी को आगे लाने का सबसे अच्छा समय आ गया है। जून में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच मेरे करियर का आखिरी रेड बॉल मुकाबला होगा। हालांकि चयनकर्ताओं के साथ चर्चा के अनुसार मैं वाइट बॉल फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा। अगर देश को मेरी जरूरत होगी।"
बता दें कि एंजेलो मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए 118 टेस्ट मुकाबलों में 44.62 की औसत से 8162 रन बनाए हैं। जिसमें 16 शतकीय पारियां और 45 अर्धशतक शामिल है।