
Credit: BCCI/X
India Champions Trophy 2025 Final: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारत ने विराट कोहली की शानदार 84 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया से मिले 265 रनों के लक्ष्य को 11 गेंदें शेष रहते हासिल करते हुए चार विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।
स्टीव स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सलामी बल्लेबाजों कूपर कॉनोली और ट्रैविस हेड का विकेट जल्दी गंवा दिया। हालांकि हेड ने आउट होने से पहले 33 गेंदों में 39 की तेज तर्रार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को पावर प्ले में बढ़िया शुरुआत दिलाई। मगर इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ लाबुशेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की।
हालांकि, लाबुशेन ने भी 36 गेंदों में 29 रन की शानदार पारी खेलने के बाद अपना विकेट गंवा दिया। मगर स्मिथ को दूसरे छोर खड़े रहे। स्मिथ ने एलेक्स कैरी के साथ 54 रन की साझेदारी भी की, जिन्होंने 57 गेंदों पर तेजी से 61 रन बनाए। वहीं स्मिथ 96 गेंदों में चार चौकों और की मदद से 73 रन बनाकर चलते बने। हालांकि स्टीव स्मिथ की इस पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया 49.4 ओवरों में 264 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। भारत की ओर से शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा के हिस्से में 2-2 सफलताएं आई।
कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने मारी फाइनल में एंट्री
जवाब में 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत निराशानजक रही। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के विकेट महज 43 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। गिल 8 रन और रोहित शर्मा 28 रन बनाकर पेविलयन लौट गए। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की अहम साझेदारी की। अय्यर 62 गेंदों में 45 रन बनाकर चलते बने।
हालांकि विराट कोहली दूसरे छोर पर खड़े रहे। आउट होने से पहले कोहली ने 98 गेंदों में 84 रनों की अहम पारी खेलकर भारत की जीत निश्चित की। वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने क्रमश: 45 और 28 रनों का योगदान देकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल जगह बनाई।