catch by captain steve smith

गाले के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में अपने करियर की 36वीं टेस्ट शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने स्लिप में श्रीलंकाई कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा का शानदार कैच लपका है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

एक बार फिर स्लिप में स्टीव स्मिथ ने लपका शानदार कैच 

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में 10 हजार टेस्ट रन बनाने की बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम के श्रीलंका दौरे पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी अपने शानदार फॉर्म जारी रखी। और पहली पारी में 131 रनों की शानदार पारी खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने फील्डिंग में भी अपना लौहा मनवाया है।

स्मिथ ने श्रीलंकाई पारी की 39.5 ओवर में कुह्नमैन की गेंद पर डिफेंस करने की कोशिश करते दिखे श्रीलंकन कप्तान धंनजय डी सिल्वा का बेहतरीन कैच विकेटों के पीछे पहली स्लिफ में लपकर मेजबान टीम को पांचवां झटका दिया। धंनजय 46 गेंदों का सामना करते हुए 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस कैच के साथ स्मिथ 116 टेस्ट मैचों में 198 कैच लेते हुए पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है। पोंटिंग 168 टेस्ट मैचों में 196 कैच के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है। 

मैच की बात करें तो श्रीलंका की पहली पारी में 257 रनों के जवाब में स्टीव स्मिथ की 254 गेंदों में 131 रनों की और एलेक्स कैरी की 188 गेंदों में 156 रनों की पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 414 रन बोर्ड पर लगाते हुए 157 रनों की बढ़त बनाई थी। जिसके जवाब में मेजबान श्रीलंका ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बना लिए है। मेजबान टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 16 रनों से पीछे है।