sufiyan muqeem sportstiger

मेजबान जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला क्विन्स स्पोर्ट्स क्लब बुलवायों में खेला गया। खेले गए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार स्पिनर सूफियान मुकीम ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए और मेजबान जिम्बाब्वे को 12.4 ओवर में 57 रनों पर ऑल आउट करने में अहम भूमिका निभाई। 

सूफियान मुकीम ने किया शानदार स्पेल 

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने आज यानी 3 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। खेले गए इस मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.4 ओवरों में महज 57 रनों पर सिमट गई। यह जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास का टी-20आई क्रिकेट इतिहास का सबसे कम स्कोर है। 

इस मैच में पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी कराने आए स्टार स्पिनर सूफियान मुकिम ने शानदार स्पेल कराते हुए महज 2.4 ओवर में 3 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किया। इस शानदार स्पेल में सूफियान ने रायन बर्ल समेत क्लाइव मडांडे, ताशिंगा मुसेकीव, वेलिंगटन मसाकाजादा और रिचर्ड एनगरावा को पेवलियन का रास्ता दिखाया। सूफियान के अलावा अब्बास अफरीदी के हिस्से दो विकेट आए। वहीं सलमान आगा और हारिस रऊफ के हिस्से एक-एक सफलताएं आई। 

जवाब में छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने ओमर यूसूफ के नाबाद 22 रन और साईम अयूब के नाबाद 36 रनों की पारी के दम पर लक्ष्य हासिल कर जीत 10 विकेट से जीत दर्ज की। अयूब ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्क लगाया। 

पाकिस्तान ने बनाई सीरीज में अयेज बढ़त 

इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला पांच दिसंबर को खेला जाएगा।