sunil gavaskar hits out at half hearted kl rahul after poor knock in first odi against england

नागपुर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की शानदार पारियां के चलते जीत दर्ज की। इस मुकाबले में गिल को शतकीय पारी के करीब पहुंचाने की कोशिश में केएल राहुल ने अपना विकेटट गंवा दिया था। राहुल सिंगल रन लेकर गिल को स्ट्राइक देने की कोशिश में आदिल राशिद को कैच थमा बैठे  थे। उनके इस खेल की आलोचना करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है। 

पहले मैच में केएल राहुल की बल्लेबाजी पर भड़के सुनील गावस्कर 

पहले मैच में इस तरह अपना विकेट गंवाने पर केएल राहुल की आलोचना करते हुए पूर्व सुनील गावस्कर ने जोर देकर कहा कि उनको अपना "नेचुरल गेम" खेलना चाहिए था। उन्होंने कहा, "उसे अपना नेचुरल गेम खेलने की जरूरत है। वह अपने साथी को शतक बनाने का मौका देने के लिए गेंद को धकेलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन देखो क्या हुआ। यह एक टीम गेम है और ऐसा करने की कोई आवश्यकता नहीं है।  वह अपना खेल खेलने के बजाय अपने साथी को एक उपलब्धि तक पहुंचने में मदद करने पर अधिक फोकस कर रहे थे।  यह एक आधे प्रयास से मारा गया शॉट था।"

हालांकि, राहुल के आउट होने के बाद, हार्दिक पांड्या ने आते के साथ ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए भारत को जल्द ही जीत के करीब ला दिया। इस दौरान गिल भी जल्द शतक तक पहुंचने के लिए 89 रनों कके स्कोर पर मिड-ऑन पर कैच आउट हो गए। हालांकि भारत ने 11.2 ओवर शेष रहते 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। सीरीज का अगला और अहम मुकाबला कटक में रविवार को खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने की मंशा से मैदान में उतरेगी।