pakistan announce 15 members squad for t20 world cup 2024

Picture Credit: X

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से 29 जून तक खेल जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को 25 मई तक 15 सदस्यीय टीम के नाम ICC को सौंपना है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी मेगा टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें उस्मान खान की वापसी हुई है। 

T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान 

बाबर आजम की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर मौजूद पाकिस्तान टीम को मेजबान इंग्लैंड के साथ टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 4 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला 22 मई को खेला जाना था। लेकिन लीड्स में आई भारी बारिश के चलते मुकाबला धूल गया। ऐसे में सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 मई यानी शनिवार को खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तान ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024  के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

उम्मीद के मुताबिक हाल ही में संन्यास से वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को टीम में शामिल किया गया है। 

पांच खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित पाकिस्तानी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान समेत सईम अयूब, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी और उसमान खान पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे। 

यहां देखिए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम - 

 बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।