tanzim hasan sakib fined 15 percent of match fee for icc code of conduct breach

Picture Credit: X

16 जून को जारी टी20 वर्ल्ड कप का 37वां लीग मुकाबला बांग्लादेश और नेपाल के बीच किंग्सटाउन में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि मैच के दौरान बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तनजीम हसन साकिब पर आईसीसी नियमों का उल्लंघन करने कप मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। 

मैच के दौरान नेपाल के कप्तान से भिड़ गए थे तंजीम हसन 

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब पर रविवार को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।  यह घटना टी20 विश्व कप 2024 में नेपाल के रन चेज के तीसरे ओवर में हुई, जहां एक शानदार स्पेल के दौरान तंजीम ने नेपाल के कप्तान रोहित पॉडेल के साथ भिड़ गए। तंजीम ने खेल में घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया। जिसके चलते बांग्लादेश ने यह मैच 21 रन से जीता।

इस मैच के दौरान बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तंजीम को आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो एक खिलाड़ी, खिलाड़ी सहयोगी कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है। मैदानी अंपायर अहसान रजा और सैम नोगाज्स्की के साथ तीसरे अंपायर जयरामन मदनगोपाल और चौथे अंपायर कुमार धर्मसेना ने आरोप लगाए थे।

तंजीम ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी के अमीरात आईसीसी एलीट पैनल के रिची रिचर्डसन द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, और औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं थी। नेपाल पर बांग्लादेश की इस जीत ने मेगा टूर्नामेंट नें उनके सुपर 8 में जगह सुनिश्चित की। जहां उनका अगला मैच गुरुवार को एंटीगुआ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।