ravichandran ashwin reacts to rohit sharma s outburst after poor run continues

Picture Credit: X

पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की राशाजनक फॉर्म नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में भी जारी रही। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले मुपेकाबले में रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में रोहित शर्मा की लगातार खराब प्रदर्शन के चलते हो रही आलोचना के बीच भारत के पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन उनके सपोर्ट में उतरे हैं। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया है। 

रोहित शर्मा के सपोर्ट में उतरे आर अश्विन 

भारत के पूर्व स्टार स्पिनर आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित की खराब फॉर्म पर बयान देते हुए कहा कि "किसी भी खिलाड़ी के लिए समय आसान नहीं होता है। अगर आप इसे रोहित के नजरिए से देखें तो जाहिर तौर पर यह उनके लिए भी निराशाजनक है। वह सीरीज पर फोकस करना चाहते हैं। वह समझते हैं की उन्होंने वनडे फॉर्मेट में अच्छा किया है। तो वह इसमें आगे भी अच्छा करना चाहते हैं। लेकिन लोग सवाल तो पूछेंगे ही। क्रिकेट देखने वाले तो जाहिर तौर पर उनसे कड़े सवाल पूछेंगे ही। आप उनको रोक नहीं सकते। यह सवाल तब तक जारी रहेगें जब तक आप प्रदर्शन करके नहीं देंगे।" 

उन्होंने आगे कहा "एक क्रिकेटर के तौर पर मैं यह समझता हूं कि एक खिलाड़ी के लिए यह आसान नहीं है। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें और सीरीज में सैकडा बनाए।" गौरतलब है कि रोहित शर्मा पिछली 16 पारियों में महज 166 रन ही बना सके है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रविवार को कटक में खेला जाएगा। भारत इस मुकाबले में जीत दर्ज करके 2-0 की अयेज बढ़त की मंशा से मैदान पर उतरेगी।