virat kohli and anushka sharma sportstiger

भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से अचानक रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया। उनके रिटायरमेंट के बाद दुनियाभर के नामी-गिनामी लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। इस बीच विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए विराट कोहली के टेस्ट पर भावुक प्रतिक्रिया दी है। 

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा का रिएक्शन 

विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के करीब दो दिन बाद उनकी वाइफ और बॉलीवुड अनुष्का शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है। 37 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने विचार शेयर करते हुए लिखा है, "इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कहने को कोई कहानी थी। लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख कर भी खत्म न हो।"

गौरतलब है कि विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से अनुष्का समेत दुनियाभर के क्रिकेट फैंस खुश नहीं है। हाल ही में कोहली से पहले रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह कर सभी  को हैरान कर दिया था। बता दें कि हाल ही में संन्यास के एक दीन बाद विराट कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन स्थित प्रेमानंदजी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंच गए थे। 

ऐसा रहा विराट कोहली का टेस्ट करियर 

विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करे तो इस दिग्गज क्रिकेटर ने 2011 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। अपने 14 साल के टेस्ट करियर में विराट कोहली ने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतकीय पारियों के साथ 7 दोहरे शतक भी आए हैं। हालांकि विराट कोहली भारत के सबसे सफलत्तम टेस्ट कप्तानों में से एक रहे हैं। इनकी कप्तानी में भारत ने सर्वाधिक 40 टेस्ट मुकाबले जीते हैं।