
Picture Credit: BCCI/IPL
भारत में 22 मार्च से शुरु हो चुके आईपीएल के 18वें संस्करण की धूम-धाम जारी है। हर दिन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट में लीग में कोई न कोई रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आईपीएल पर मैच फिक्सिंग का खतरा मंडरा रहा है। BCCI ने खुद खिलाड़ियों से लेकर टीम फ्रेंचाइजी को इसके लिए चौंकाया है। साथ ही किसी भी प्रकार के फ्रॉड से दूर रहने की सलाह दी है।
IPL पर मंडराया फिक्सिंग का खतरा
बीच आईपीएल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के जुड़े सभी मालिकों, खिलाड़ियों, कोचों और सपोर्टिंग स्टाफ और यहां तक की कमेंटेटरों को भी अलर्ट किया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई की एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट (ACSU) ने हैदराबाद के एक संदिग्ध बिजनेसमैन को लेकर चेतावनी जारी की है। जो आईपीएल में मैच फिक्सिंग जैसी भ्रष्ट गतिविधियों में खिलाड़ियों से लेकर कोच और सभी जुड़े हुए लोगों को शामिल करने का प्रयास कर रहा है।
एसीएसयू का मानना है कि हैदराबाद का संदिग्ध बिजनेसमैन के संबंध सट्टेबाजों से है। और उसके नाम भ्रष्ट गतिविधियों के शामिल होने का रिकॉर्ड भी नाम है। रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध बिजनेसमैन खुद को क्रिकेट का बड़ा फैन बताकर आईपीएल से जुड़े लोगों के करीब आने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि बिजनेसमैन टीम होटल और मैचों में खिलाड़ियों और कर्मचारियों से दोस्ती करने और संभावित लोगों को प्राइवेट पार्टियों में आमंत्रित करने का प्रयास करते नजर आया है।
गौरतलब है कि 22 मार्च से शुरु हुए आईपीएल 2025 में अब तक 30 से अधिक मुकाबले हो चुके हैं। हालांकि अभी भी आधे से ज्यादा मुकाबले बाकि है। खेले गए मुकाबलों में अब तक गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स ने चार चार जीत दर्ज करते हुए टॉप चार पायदानों पर मौजूद है।