
Picture Credit: Twitter
T20 फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल क्रिकेट फॉर्मेट माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट से उल्ट इस फॉर्मेट में बल्लेबाज आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके रन जुटाने की कोशिश में रहते हैं। जहां टेस्ट में गेंदबाजों के पास कई ओवरों में बल्लेबाजों को अपनी योजना में फंसाकर आउट करने का समय होता है, लेकिन टी20 क्रिकेट गेंदबाजों से पहली गेंद से ही अपनी योजनाओं को लागू करना पड़ता है। टी20 क्रिकेट के आक्रामक स्वभाव के चलते बल्लेबाजों द्वारा खेले जाने वाले जोखिमभरे शॉट्स के कारण गेंदबाजों को विकेट लेने के अधिक अवसर देती है। इस आर्टिकल में हम टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप तीन गेंदबाजों पर एक नजर डालेंगे।
टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाज
3. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 149 विकेट
मौजूदा पीढ़ी के सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक के रूप में जाने जाने वाले, साकिब अल हसन ने 129 टी20ई में 149 विकेट लिए, जिससे वह टी-20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप तीन गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे। 37 वर्षीय शाकिब अल हसन ने अपने करियर में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दो बार पांच विकेट और छह बार चार विकेट हॉल अपने नाम कर रखा है। साथ ही इस दौरान उन्होंने बल्ले से शानदार योगदान देते हुए 13 अर्धशतक बनाए हैं।