1. टिम साउथी - (न्यूजीलैंड) - 164 विकेट
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउथी सबसे सफल T20I गेंदबाज हैं, उन्होंने अपने करियर में खेले गए 126 मैचों में 22.38 की औसत से 164 विकेट लिए हैं। 2008 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले 36 वर्षीय साउथी ने टी20ई में दो बार पांच विकेट हॉल लिया है।