2.राशिद खान (अफगानिस्तान) - 161 विकेट
अभी के समय में 20 क्रिकेट में बेहतरीन स्पिन गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के नाम 96 मैचों में सिर्फ 13 की शानदार औसत से 161 विकेट दर्ज है। राशिद ने अपने अब तक के शानदार टी-20ई करियर में दो बार पांच विकेट और आठ बार चार विकेट हॉल अपने नाम किया है।