
T20I World Cup 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है। सभी टीमें इस मेगा इवेंट के लिए जमकर पसीना बहा रही है। वहीं दूसरी ओर क्रिकेट दूनिया कई दिग्गज आईपीएल 2024 में खेलने में व्यस्त है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में गेंदबाजों का अहम रोल रहने वाला है। अगर किसी भी टीम को खिताब अपने नाम करना है तो उस टीम के लिए जरूरी होगा की उसके गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करे। इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच तेज गेंदबाजों की बात करेंगे जो आगामी टी-आई वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी करते नजर आएंगे।
1. जसप्रीत बुमराह (भारत)
जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर दुनियाभर में लौहा मनवाया है। बुमराह का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में अब तक शानदार रहा है। मौजूदा आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं। वर्तमान में, वह आईपीएल 2024 में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं। मौजूदा संस्करण में उनके नाम पांच विकेट भी हैं। उम्मीद है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप का नेतृत्व करेंगे।