vaibhav suryavanshi sportstiger

भारत अंडर-19 और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के बीच दूसरा यूथ वनडे मुकाबला ब्रेस्बेन के इयान हीली ओवल में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 68 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर तोड़ा उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ब्रेस्बेन में जारी दूसरे यूथ वनडे में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ 68 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस ताबड़तोड़ पारी की की मदद से वैभव सूर्यवंशी ने उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

उन्होंने उन्मुक्त चंद के 38 छक्कों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। 14 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह उपलब्धि सिर्फ 10 पारियों में हासिल की, जबकि चंद ने 21 मैच खेले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 68 गेंदों पर 70 रन बनाए और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान यश देशमुख द्वारा आउट हो गए।

ये भी पढ़ें: 'भारत को कोई भी टीम हरा....' मैच से पहले बांग्लादेशी हेड कोच ने भारत को दी बड़ी चेतावनी, देखिए वीडियो

गौरतलब है कि वैभव सूर्यवंशी ने अब तक यूथ वनडे में 540 रन बना लिए हैं, जिनमें से 26% रन उन्होंने बाउंड्री से बनाए हैं। उनके नाम अब तक 41 छक्के हैं, जिससे वह इस श्रेणी में नए रिकॉर्ड धारक बन गए हैं। बता दें कि भारत के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने उपलब्धि युवा क्रिकेट में उनके बढ़ते रिकॉर्डों की लिस्ट में जुड़ गई है। सूर्यवंशी और चंद के बाद यूथ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 2018 से 2020 के बीच 27 मैचों में 30 छक्के लगाए।

यूथ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

वैभव सूर्यवंशी - 41 छक्के

उन्मुक्त चंद - 39 छक्के 

यशस्वी जायसवाल - 30 छक्के