
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 31 जुलाई को इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 1 रन से हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकन कप्तान एबी डिविलियर्स ने एक अद्भुच कैच पकड़कर सभी को दांतों तले उंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। उनके इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
WCL सेमीफाइनल में एबी डिविलियर्स ने लपका हैरतअंगैज कैच
साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच वर्ल्ड चैंपिंयनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपनी शानदार फील्डिंग से सभी को चौंका दिया। दरअसल मैच के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने वेन पार्नेल की गेंद पर सामने की ओर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में गेंद को हवा में खेल दिया।
इस दौरान लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे एबी डिविलियर्स ने पीछे की ओर दौड़ लगाकर यह हैरतअंगेज कैच लपका। जिसके चलते खतरनाक दिख रहे क्रिस लीन महज 20 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियल लौट गए। इस मैच में बल्ले से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे एबी डिविलियर्स ने इस कैच के अलावा एक शानदार रन आउट कर साउथ अफ्रीका टीम को सेमीफाइनल मैच में पहुंचाने में मदद की।
ये भी पढ़े: WCL में गरजा 41 साल के एबी डिविलियर्स का बल्ला, 39 गेंदों में ठोक दिया लगातार दूसरा सैकड़ा
यहां देखिए वायरल वीडियो:
डिविलियर्स के शानदार रनआउट से साउथ अफ्रीका की फाइनल में एंट्री
दरअसल मैच के आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीन रन की दरकार थी।मैच को टाई करने के लिए दो रन चाहिए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बैटर डेनियन क्रिस्टियन ने शॉट खेला, गेंद मिड विकेट की ओर गई। डिविलियर्स ने गेंद को पक़ड़ा और बॉलर की ओर थ्रो फेंक दी। गेंदबाज पार्नेल ने बिना समय गंवाए गेंद पकड़ कर स्टंप दे मारा। जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने इस रोमांचक मैच में 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।