ab de villiers smashed 39 balls century in the world championship of legends

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का 12वां मुकाबला साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने 39 गेंदों पर विस्फोटक शतकीय पारी खेलकर साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बड़े स्कोर की नीव रखी। 

एबी डिविलियर्स ने WCL 2025 में जड़ा दूसरा विस्फोटक शतक 

वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने धमाकेदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा सैकड़ा ठोक दिया है। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस क खिलाफ हेडिंग्ले में खेले जा रहे WCL के 12वें मुकाबले में एबी डिविलियर्स ने महज 39 गेंदों पर शतक ठोक दिया है। उन्होंने पहले विकेट के लिए जेजे स्मट्स के साथ मिलकर 187 रनों की विशाल साझेदारी की। हालांकि वह 46 गेंदों में 123 रनों की पारी खेलकर पीटर सिडल का शिकार बने। 

डिविलियर्स की इस पारी में 15 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 267 से ज्यादा रहा। यह डिविलियर्स का WCL 2025 में लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 51 गेंदों में 116 रनों की नाबाद पारी खेलकर साउथ अफ्रीका को मुकाबला जीताया था। हालांकि इसके बाद वह पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे।

ये भी पढ़े: Video: 41 साल के एबी डिविलियर्स ने WCL में उगली आग, छक्के-चौकों की बरसात से जड़ा तूफानी शतक

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने लगाए 242 रन बोर्ड पर 

साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने कप्तान एबी डिविलियर्स की 123 रनों की शानदार पारी और जेजे स्मट्स के 85 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 242 रनों विशाल लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ रखा है। साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी के अलावा कोई बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा नहीं छू सका। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की ओर से पीटर सीडल ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा ब्रेट ली, स्टीव ओकीफ और डैनियल क्रिश्चनय के हिस्से 1-1 विकेट आए हैं।