
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन का छठा मुकाबला भारत चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को DLS नियम के अनुसार 88 रनों से हराकर इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मैच में 41 वर्षीय साउथ अफ्रीकन कप्तान एबी डिविलियर्स ने बाउंड्री पर अद्भुत फील्डिंग करते हुए यूसुफ पठान का कैच पकड़ा। उनके इस शानदार कैच ने फैंस को हैरान कर दिया।
एबी डिविलियर्स ने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा अद्भुत कैच
साउथ अफ्रीका चैंपियंस से मिले 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडियंस चैंपियंस ने शुरुआती 7 ओवर में 44 रन बना लिए थे। अगले ओवर की पहली गेंद इमारान ताहिर ने युसूफ पठान की ओर फेंकी। पठान ने इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में इसे लोन्ग ऑन की ओर खेल दिया। हालांकि एक समय लग रहा था कि गेंद गगनचुंबी छक्के में तब्दील हो जाएगी।
लेकिन बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे साउथ अफ्रीकन कप्तान एबी डिविलियर्स ने दौड़कर साइ़ड स्लाइड करते हुए काफी करीब से गेंद को पकड़ा और फिर उसे बड़ी आसानी से अपने पास सारेल इरवी के आते देख उछाल दिया। सारेल इरवी ने आगे की ओर डाइव लगाते हुए कैच को पूरा किया। इरवी और डिविलियर्स की इस अद्भुत जुगलबंदी के चलते युसूफ पठान को पवेलियन लौटना पड़ा। पठान 5 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने।
ये भी पढ़े: Video: भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान लगी आग, आनन-फानन में रोकना पड़ा WCL मैच
यहां देखिए वायरल वीडियो:
डिविलियर्स के बल्ले ने भारत के खिलाफ उगली आग
डिविलियर्स ने इंडिया चैंपियंस के खिलाफ इस मुकाबले में महज 30 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर साउथ अफ्रीका चैंपियंस को निर्धारित ओवरों में 208 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका।