भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें एक एक जीत के साथ और एक ड्रॉ के बाद सीरीज में 1-1 की बराबरी पर मौजूद है। हालांकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा घुटने में गेंद लगने से चोटिल हो गए थे। हालांकि उनकी चोट को लेकर भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बड़ी अपडेट दी है।
रोहित शर्मा की चोट पर क्या बोले आकाश दीप सिंह
26 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान मेलबर्न में रोहित शर्मा नेट्स पर अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। इसको लेकर भारतीय तेज गेंदबाज अकाश दीप सिंह ने बड़ा अपडेट दिया है।
दरअसल 22 दिसंबर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान आकाश दीप और रोहित शर्मा को थ्रो डाउन का सामना करते हुए चोट लगी थी। हालांकि घुटने में चोट के बावजूद रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस जारी रखी थी। मगर बाद में फिजियोथेरेपिस्ट उनका ईलाज करते हुए घुटने की बर्फ से सिकाई करते नजर आए थे। ऐसे में कप्तान की चोट के लेकर फैंस के कयास लगाने से पहले प्रैक्टिस के बाद मीडिया से बात करते हुए आकाश दीप ने रोहित शर्मा की चोट को लेकर कहा है कि "अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा को मामूली चोट लगी है।"
गौरतलब है कि आकाश दीप सिंह ने गाबा टेस्ट में गेंद के साथ-साथ बल्ले से कमाल दिखाते हुए भारत को फॉलोऑन खेलने से बचाया था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर जडेजा, मोहम्मद सिराज। सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व खिलाड़ीः मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद