
Courtesy: X
कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर चहल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और टीवी प्रजेंटर गौरव कपूर के साथ लंदन की सड़कों पर मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में तीनों फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' का फेमस बॉलीवुड गाना 'जिंदगी मिलके बिताएंगे' गा रहे हैं।
लंदन की सड़कों पर आशीष नेहरा और गौरव कपूर के साथ मस्ती करते दिखे चहल
युजवेंद्र चहल पिछले कुछ दिनों से काउंटी क्रिकेट के बाद इंग्लैंड में मजे कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही चहल पृथ्वी शॉ के साथ ओल्ड ट्रैफर्ड में नजर आए थे, जहां उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड को प्रीमियर लीग 2024-25 सीजन का शुरुआती मैच लुत्फ उठाते देखा गया।
इस बीच चहल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें चहल लंदन की सड़कों पर आशीष नेहरा और गौरव कपूर के साथ पार्टी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में तीनों शख्स काफी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल टी20 विश्व कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि चहल ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय लेवल पर कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच 13 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20ई में खेला था।
हालाँकि 15 सदस्यीय टीम में चुने जाने के बावजूद लेग स्पिनर भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने नाकाम रहे। गौरतलब है कि चहल टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे टॉप पर है। लेकिन फिलहाल चहल काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेल रहे हैं।