
Picture Credit: X
पाकिस्तान क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है। जहां टीम को 22 मई से 30 मई के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 मई को लीड्स के हेंडिग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने स्नैपचैट पर एक आजम खान के साथ एक वीडियो शेयर किया है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
नोटों से पसीना पोंछते नजर आए आजम खान
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की पहली टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 मई को खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान के साथ एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जिसके चलते पाकिस्तानी यूजर्स बाबर समेत पूरी पाकिस्तानी टीम को खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल वीडियो बस में सफर के दौरान का है। जिसमें बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान से पूछ रहे हैं ' क्या हुआ अब्बा?' जिसका जवाब नोटों से पसीना पोंछते हुए आमज खान ने कहा कि 'बहुत गर्मी है' यह सुनते ही पूरे पाकिस्तानी टीम हसंने लगती है।
यह वीडियो बाबर आजम ने अपने स्नैपचैट पर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ किया है। हालांकि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स पाकिस्तान टीम को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। एक फैंस ने कहा है कि यहां पाकिस्तान में लोग गर्मी से परेशान है। और यह लोग इंग्लैंड में पाकिस्तान की बेइज्जती करवा रहे हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपनी तैयारियों को आखिरी रंग देने को देखेगी। पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में 6 जून को अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। वहीं 9 जून को पाकिस्तान भारत को कड़ी ठक्कर देती नजर आएगी।
वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन -