
Picture Credit: X
यूएई की मेजबानी में 3 अक्टूबर से शुरु हो चुके महिला टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर खिलाडी ज़ैदा जेम्स गेंदबाज़ी दौरान चोटिल हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
गेंदबाजी के दौरान ज़ैदा जेम्स के मुंह पर लगी गेंद
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में बल्लेबाजी करने मैदान पर आई विस्टइंडीज टीम ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 118 रन बोर्ड पर लगाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत शानदार रही। 13 ओवरों में साउथ अफ्रीकी टीम ने बिना किसी नुकसान के 89 रन बना लिए हैं। हालांकि पारी का दूसरा ओवर लेकर आई ज़ैदा जेम्स की पहली ही गेंद पर वोल्वार्ड्ट ने गेंदबाज की ओर वापस ड्राइव लगाकर एक रन जुटाया।
हालांकि इस दौरान गेंद उसके हाथ से टकराकर छाती पर और फिर उसके जबड़े पर जा लगी। इस दर्दनाक घटना के बाद फिजियो भागकर मैदान पर आए। हालांकि ज़ैदा ओवर जारी नहीं रख सकी। दर्द कहराती ज़ैदा जेम्स के जबड़े में काफी सूजन के बाद उनको मैदान से बाहर ले जाया गया है। इस घटना का वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर के साथ शेयर किया है।
जीत की दहलीज पर साउथ अफ्रीका
मैच की बात करें तो 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत शानदार रही। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी सलामी जोड़ी ने 14.2 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए है। तज़मीन ब्रिट्स और लौरा वोल्वार्ड्ट क्रमश: 47 और 50 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों पर महज 16 रनों की जरूरत है।