
PSL 2025 का 13वां मुकाबला मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में इस्लामाबाद ने मुल्तान सुल्तांस को 7 विकेट से हरा दिया था। इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के इफ्तिखार अहमद इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोलिन मुनरो से भिड़ते नजर आए। इसके बाद मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी लडाई में कुद पड़े। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चकिंग गेंदबाजी को लेकर आपस में भिड़े मुनरो-इफ्तिखार
दरअसल मुल्तान सुल्तांस की ओर से पारी का 10वां ओवर लेकर आए इफ्तिखार अहमद ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के कोलिन मुनरो क्रीज पर मौजूद थे। ओवर की तीसरी गेंद इफ्तिखार ने सामने खड़े मुनरो के सामने यॉर्वक लैंथ पर फेंकी। जिस पर कीवी खिलाड़ी ने उनको हाथ के इशारे से बताया कि वह गेंद को चक कर रहे हैं। इफ्तिखार को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। वह गुस्से में नजर आए और सीधे अंपायर से चिल्ला-चिल्लाकर बात करने लगे। इसके बाद मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी पीछे रहे और वह भी इस लड़ाई में कुद पड़े।
इसके बाद रिजवान ने मुनरो के पास जाकर कुछ कहा। इसके बाद कई खिलाड़ी पिच के आस-पास आकर जमा हो गए। हालांकि इस बीच अंपायर ने आकर मामला शांत किया और खेल को जारी रखने का आदेश दिया।
इस्लामाबाद यूनाइटेड का विजय रथ जारी
मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ 7 विकेट से जीत के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अब तक खेले गए पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पायदान पर काबिज है। इस जीत के साथ इस्लामाबाद का प्ले ऑफ में पहुंचना लगभग तय है। वहीं मुल्तान सुल्तांस 5 मुकाबलों में से महज एक मुकाबला जीतने में कामयाब हो सकी है। 2 पॉइंट्स के साथ मुल्तान सुल्तांस पॉइंट टेबल में सबसे नीचे मौजूद है।