daniel sams bbl sportstiger

बिग बैश लीग 2024 का तीसरा मुकाबला में एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स बीच ओवल में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में सिडनी थंडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। खेले गए इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर्स की ओर से डेनियस सैम्स ने मैच के 19वें ओवर में 31 रन बनाकर सिडनी को मैच जीताने में अहम भूमिका निभाई। इस बीच सोशल मीडिया पर सैम्स का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। 

डेनियल सैम्स ने 1 ओवर में बनाए 31 रन 

बिग बैश लीग 2024-25 के तीसरे मैच में सिडनी थंडर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ एक रोमांचक जीत हासिल की। इस मुकाबले में डेनियल सैम्स सिडनी थंडर्स की जीत के हीरो रहे। उन्होंने एक ओवर में 30 रन जड़ने का कारनामा भी किया और टीम को जीत तक पहुंचाया। दरअसल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर्स ने 149 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। तब टीम को 12 गेंदों पर 34 रनों की जरूरत थी और जीत काफी मुश्किल नजर आ रही थी।

लेकिन डेनियल सैम्स ताबड़तोड़ बल्लबाजी करते हुए मैच के 19वें ओवर की 6 गेंदों में 31 रन बनाकर सिडनी को मैच जीता दिया। इस ओवर में डेनियल सैम्स ने ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर छक्के जड़े। वहीं, लॉयड पोप ने इसके बाद एक वाइड बॉल फेंकी। फिर डेनियल सैम्स ने अगली 4 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का जड़कर 31 रन बनाकर टीम को हारा हुआ मैच दिला दिया। ऐसे में सैम्स की शानदार पारी के चलते सिडनी थंडर्स ने आखिरी ओवर में 2 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली। 

इस जीत के साथ थंडर्स ने BBL 2024 में जीत के साथ शुरुआत की। साथ ही एक मैच में एक जीत के साथ 2 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई।