Dhruv Jurel took an blinders catch

भारत ए और भारत बी के बीच  दलीप ट्रॉफी  का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारत बी से मिले 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए 231 रनों पर सिमट गई। इस बीच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत बी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही।

टीम ने महज 33 रनों के स्कोर पर तीन अहम विकेट गंवा दिए। इस बीच मैच में ध्रुव जुरेल ने आकाशदीप की गेंद पर  मुशीर खान  का अद्भुत कैच विकेट के पीछे लपकर मुशीर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ध्रुव जुरेल ने लपका मुशीर खान का अद्भुत कैच 

5 सितंबर से शुरु हुए पहले मुकाबले में भारत बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बोर्ड पर लगाए। जिसका पीछा करने उतरी भारत ए 231 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद वापस दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत बी की शुरुआत भी निराशाजनक रही। अभिमन्यू ईश्वरन की अगुवाई वाली टीम ने महज 33 रनों पर तीन शुरुआती झटके लग गए।

मैच के दौरान भारत बी की दूसरी पारी के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद कराने आए आकाशदीप की डाउन द लेग जाती गेंद को खेलने की कोशिश में पहली पारी के शतकवीर मुशीर खान का बल्ले का किनारा लेकर गेंद विकेट के पीछ गई। जिसे एक अद्भुत कैच में तब्दील करते हुए भारत ए के विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने शानदार कैच लपका। 

जिसके चलते पहली पारी में 181 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले मुशीर खान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैच की बात करें तो भारत ए की ओर से सलामी बल्लेबाज मयक अग्रवाल 36 रनों का योगदान दिया। वहीं केएल राहुल 37 रन बनाकर सर्वाधिक स्कोरर रहे। हालांकि कप्तान शुभमन गिल रियान पराग ने भी क्रमश: 25 और 30 रनों का योगदान दिया। भारत बी की ओर से नवदीप सैनी और मुकेश कुमार ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट लिए, वहीं साई किशोर के हिस्से दो विकेट आए। 

मुशीर खान ने पहली पारी में जड़ा था शतक  

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत बी के लिए यशस्वी जासवाल ने कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी की। हालांकि उसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरते गए। एक समय भारत बी 94 रनों के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही थी। 

लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए शानदार बल्लेबाज मुशीर खान ने 373 गेंदों पर 16 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 181 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर भारत बी को 321 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।