
Picture Credit: X
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। हालांकि मैच के पांचवें दिन आखिरी सेशन में एक मजेदार ड्रामा देखने को मिला। जब इंग्लिश कप्तान ने हताश होकर भारतीय बल्लेबाजों से हाथ मिलाकर ड्रॉ का अनुरोध किया। हालांकि रवींद्र जडेजा ने स्टोक्स की यह रिक्वेस्ट मानने से इनकार कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
रवींद्र जडेजा के सामने बेन स्टोक्स ने की मैच खत्म करने की गुजारिश
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गया मुकाबला पांचवें दिन आखिरी सेशन तक गया। इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की प्रदर्शन करते हुए पूरे पांच सेशन बल्लेबाजी कर मैच बचा लिया। हालांकि मैच खत्म होने के कुछ समय पहले मैदान पर एक मजेदार ड्रामा देखने को मिला। दरअसल भारतीय पारी के 139वें ओवर से पहले इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा से मैच खत्म करने की गुजारिश की। हालांकि उस समय 173 गेंदों का सामना करते हुए 89 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे जडेजा ने मैच खत्म करने से इनकार कर दिया।
यह बात इंग्लिश कप्तान समेत इंग्लिश टीम को पसंद नहीं आई। स्टोक्स ने जडेजा को चिढ़ाते हुए कहा कि अगर वह हैरी ब्रुक या बेन डकेट जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ शतक बनाकर खुश होते तो वह ऐसा कर सकते थे। इस पर जडेजा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि वह क्या चाहते हैं कि ऐसे ही चले जाएं। वह कुछ नहीं कर सकते। इस बीच जैक क्रॉली भी जड्डू से हैंड शेक के लिए कहते नजर आए।" इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े: चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, तमिलनाडु के स्टार खिलाड़ी की लगी लॉटरी
यहां देखिए वायरल वीडियो:
हालांकि इस ड्रामे के बावजूद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजी करना जारी रखा और क्रमश: 101 और 107 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का आखिरी मुकाबला अब 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा।