
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर 31 मई से खेला जाएगा। यह मुकाबला सीरीज के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। जहां भारतीय टीम इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। वहीं मेजबान इंग्लैंड मैच जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करने उतरेगी।
इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ओवल पहुंचकर जमकर तैयारियां कर रही है। हालांकि मैच से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं।
पांचवें टेस्ट मैच से पहले पिच क्यूरेटर से भिड़े गौतम गंभीर
लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाने वाला एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बना रहा है। दरअसल वीडियो में गंभीर ओवल के मुख्य पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से तीखी बहस करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि गौतम गंभीर ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस को लताड़ लगा रहे हैं। दरअसल आज अभ्यास सत्र के दौरान पिच क्यूरेटर ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को कहा कि उन्हें किस नेट पिच को इस्तेमाल करना है, कहां पर निशान बनाने हैं या नहीं। इससे भारतीय कोच भड़क गए। उन्होंने कहा कि तुम सिर्फ एक मैदानकर्मी हो। तुम हमें नहीं बताओगे क्या करना है क्या नहीं करना है।
ये भी पढ़े: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन दो दिग्गजों पर गिरेगी गाज, बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में BCCI
यहां देखिए वायरल वीडियो:
गौरतलब है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद, भारत के पास द ओवल में होने वाले आखिरी मैच में सीरीज़ बराबर करने का मौका है। इंग्लैंड फिलहाल भारत के खिलाफ सीरीज में 2-1 से आगे है। सीरीज का अगले मुकाबला 31 जुलाई से खेले जाने वाला है।