glenn maxwell catch

Picture Credit: X

मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 3 विकेट से हराकर सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री पर एक अद्भुत कैच पकड़कर रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस करिश्माई कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री पर पकड़ा रोमारियो शेफर्ड का अद्भुत कैच 

27 जुलाई को सेंट किट्स के वार्नर पार्क में मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 206 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 4 गेंदें शेष रहते हासिल कर 3 विकेट से मुकाबले अपने नाम कर लिया। मैच में ऑस्ट्रेलियन हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री पर कैरेबियन ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड का अद्भुत कैच पकड़कर सुर्खियां बंटोरी। 

दरअसल वेस्टइंडीज की पारी के 15वां ओवर लेकर आए एडम जाम्पार के इस ओवर की दूसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड ने ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन पर गई गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वहां मौजूद ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच दे बैठे। 14 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद रोमारियों के बल्ले से शॉट लगने के बाद मानों लग रहा था कि गेंद बाउंड्री लाइन के पार गिरेगी। 

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

लेकिन लॉन्ग ऑन में मौजूद ग्लेन मैक्सवेल ने हवा में उछलते हुए एक हाथ से जबरदस्त कैच पकड़ा और संतुलन खोने से पहले वहां मौजूद कैमरून ग्रीन को कैच करा दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस मैक्सवेल के इस शानदार कैच की तारीफ करते नहीं थक रहे। 

बल्लेबाजी से दिखाया दम 

इसके बाद 206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श के रूप में शुरुआती झटका लगने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 47 रनों की शानदार पारी खेलकर मेहमान टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।