
Courtesy: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 का नौवां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 36 रनों से हराकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें हार्दकि पांड्या और साई किशोर के बीच गर्मागर्मी हो रही है।
बीच मैदान हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच हुई तीखी नोकझोंक
दरअसल गुजरात टाइंटस से मिले 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने महज 108 रनों पर चार विकेट गंवा दिए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या भी ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके। महज 17 गेंदोंं में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि उनके आउट होने से पहले मैच की 15वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गुजरात के स्पिनर साई किशोर से नोकझोंक हो गई।
उस समय में मुंबई को जीत के लिए 36 गेंदोंं में 85 रनों की जरुरुत थी। ऐसे में ओवर लेकर आए साई किशोर लगातार शानदार लाइन लैंथ में अपनी गेंदबाजी कराते नजर आ रहे थे। हार्दिक ने साई किशोर की तीसरी गेंद पर तेज तर्रार चौका मारा, इसके बाद अगली गेंद पर हार्दिक ने गेंद को डिफेंड किया। हालांकि इस दौरान गेंदबाज साई किशोर ने गेंद को रोककर फॉलोअप में हार्दिक के करीब पहुंचकर उन्हें आंखें दिखाई। वहीं हार्दिक ने इस दौरान साई किशोर को गुस्से में लताड़ लगाते हुए भाड़ में जाओं कहा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि पांड्या के आउट होने के बाद मुंबई टीम 6 विकेट के नुकसान पर महज 160 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव 48 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं उनके अलावा तिलक वर्मा 39 रन बनाकर दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।