sitanshu kotak on gautam gambhir s fight sportstiger

लंदन के द ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से भिड़ते नजर आए थे। दोनों के बीच कहासूनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि मैच के दो दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बैटिंग कोच सीतांशु कोटक ने इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

गौतम गंभीर की पिच क्यूरेटर के साथ लड़ाई पर क्या बोले सीतांशु कोटक

पांचवें टेस्ट मुकाबले के दो दिन पहले ही भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और द ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच नोकझोक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भारतीय हेड कोच क्यूरेटर को लताड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल आज नेट सेशन के दौरान पिच क्यूरेटर ने भारतीय टीम को किस पिच का इस्तेमाल करना है और कहां पर निशान बनाने हैं इसको लेकर निर्देश देते नजर आए। हालांकि उनका यह अंदाज भारतीय हेड कोच को पंसद नहीं आया। उन्होंने मैदान के बीच ही क्यूरेटर को जमकर लताड़ लगाते हुए जमकर फटकार लगाई। 

यह भी पढ़े: 'तुम हमें नहीं बताओ क्या करना...' ओवल टेस्ट पहले पिच क्यूरेटर से भिड़े गौतम गंभीर, सामने आया लड़ाई का वीडियो

हालांकि इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बैटिंग कोच सीतांशु कोटक से सवाल किया गया। उसका जवाब देते हुए कोटक ने कहा "जब हम पिच देख रहे थे, तो उन्होंने हमें 2.5 मीटर दूर खड़े होने को कहा। हमने जॉगर्स पहने हुए थे। यह बहुत अजीब था। रबर स्पाइक वाली विकेट देखने पर कुछ भी गड़बड़ नहीं लगी। हमने देखा कि मैदान क्षतिग्रस्त नहीं है। यह एक पिच है, पुरानी नहीं।"

ये भी पढ़े: 'स्टोक्स के शतक के बाद पारी...' मैनचेस्टर टेस्ट के बाद सुनील गावस्कर ने लगाई इंग्लैंड टीम की जमकर क्लास, देखिए वीडियो

यहां देखिए वीडियो: 

कोटक ने आगे कहा "क्यूरेटर ने आइस बॉक्स लेते समय सपोर्ट स्टाफ पर चिल्लाया। गंभीर ने इस पर आपत्ति जताई। उसके बोलने के तरीके से गंभीर चिढ़ गए। सभी जानते हैं कि ओवल में क्यूरेटर से निपटना आसान नहीं होता। क्यूरेटर को यह समझना होगा कि वे जिन लोगों से बात कर रहे हैं, वे बेहद कुशल और बुद्धिमान लोग हैं। जब आप बेहद कुशल और बुद्धिमान लोगों के साथ काम कर रहे हों, अगर आप थोड़े घमंडी लग रहे हैं तो आप रक्षात्मक हो सकते हैं, लेकिन आखिरकार, यह एक क्रिकेट पिच है, यह कोई पुरानी चीज़ नहीं है जिसे आप छू नहीं सकते क्योंकि यह 200 साल पुरानी है और टूट जाएगी..." हालांकि इस पूरे मामले पर भारत कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई हैं।" बता दें कि सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवार, 31 जुलाई से खेला जाएगा।