watch

लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मुकाबले के दौरान तीसरे दिन कई मजेदार वाकये देखने को मिले। इस मैच में भारतीय पारी के दौरान इंडियन फैंस ने मैदान में मौजूद अंग्रजे फैन का जमकर मजाक उड़ाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग भारतीय फैंस की इस मजेदार हरकत पर कई रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। 

भारतीय फैंस ने अंग्रेज फैन का उड़ाया मजाक 

लॉर्ड्स में जारी एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के तीसरे मुकाबला काफी रोमांचक मोड पर पहुंच गया है। मैच के तीसरे दिन मैदान पर हुई नाटकीय घटनाओं के साथ-साथ मैदान के बाहर फैंस के बीच भी कई मजेदार घटनाएं देखने को मिली। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में कुछ भारतीय फैंस स्टेडियम में मौजूद अंग्रेज फैन के साथ मजाक करते नजर आए। वायरल वीडियो में भारतीय फैन अंग्रेज फैन के सिर से हैट हटाने बाद साथ साथ उनके सिर में टपली मारते नजर आए। इस दौरान अंग्रेज फैन साथ में मजा लेते नजर आया। 

दरअसल यह घटना भारतीय पारी के 113वें ओवर की है। जब भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और आकाश दीप बल्लेबाजी कर रहे थे। उस दौरान क्रिस वोक्स के एक ही ओवर की दो गेंदों पर अंपायर ने आकाश दीप को एलबीड्ब्ल्यू आउट करार दिया। हालांकि दोनों बार आकाश दीप ने रिव्यू लिया जिसके चलते वह नॉटआउट रहे। ऐसे में आकाश दीप के नॉटआउट होने की खुशी में भारतीय फैन ने अंग्रेज फैन के साथ जमकर मजाक किया। उस समय भारतीय टीम इंग्लैंड से 11 रन पीछे थी। हालांकि इसके बाद आकाश दीप ब्रायडन कार्स की गेंद पर ब्रूक के हाथों लपके गए। 

ये भी पढ़े: Video: इंग्लिश बल्लेबाजों की इस हरकत पर शुभमन गिल का खौला खून, बीच मैदान जमकर दी गालियां

बराबरी पर खत्म हुई भारतीय पारी 

एक समय बढ़त लेने की स्थिति में नजर आ रही भारतीय टीम ने आखिरी तीन विकेट महज 10 रनों के भीतर गंवा दिए। जिसके टीम इंडिया इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर के बराबर रन बनाकर 387 रनों पर सिमट गई।